Team India: टीम इंडिया के कई खिलाड़ी जो अपने खानपान को लेकर बहुत ही सीरियस रहते है। वह न तो कभी दूसरे साथी खिलाड़ी का झूठा खाना खाते है और न ही अपना झूठा खाना उन्हें छूने देते है। इन सबके बीच कुछ ऐसे भी भारतीय क्रिकेटर है, जो अपने साथी खिलाड़ी के साथ अपनी हर एक चीज शेयर करते है, टीम इंडिया (Team India) के साथ- साथ क्रिकेट फैंस के बीच इनके दोस्ती के चर्चे हर जगह सुनाई देते है। वह अपने खाने की प्लेट को भी शेयर करते है और एक दूसरे का झूठा खाना खाने में कत्तई शर्म नहीं करते हैं। आज हम आपको भारतीय क्रिकेट टीम के तीन ऐसे ही खिलाडियों के बारें में बताने जा रहे है, जो अपना खाना एक-दूसरे प्लेयर्स के साथ साझा करते है।
हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या

हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या दोनों ही प्लेयर्स सगे भाई है। इन दोनों के बीच बहुत ही अच्छा रिश्ता है,जो समय – समय पर क्रिकेट फैंस के बीच आता रहता है। दोनों ही प्लेयर्स टीम इंडिया (Team India) टीम के लिए खेल चुके है। दोनों एक साथ घूमते हुए और एन्जॉय करते हुए पाए जाते है। इन सब के अलावां यह दोनों खिलाड़ी एक दूसरे का झूठा खाना खाने में किसी भी प्रकार से नहीं शरमाते है। कई बार एक-दूसरे के साथ पार्टियों में खाना खाते हुए इनका वीडियो सामने आ चूका है। क्रुणाल पंड्या और हार्दिक पंड्या की जोड़ी हमेशा से बेस्ट मानी जाती रही है।