These 3 Players Of Team India Who Do Not Refrain From Eating Each Other'S Junk Food

शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज

Shardul Thakur And Mohammad Siraj
Shardul Thakur And Mohammad Siraj

शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज की दोस्ती के चर्चे भी बहुत आम है। इनकी बॉन्डिंग भी टीम इंडिया (Team India) के फैंस को काफी पसंद आती है। यह दोनों ही प्लयेर्स अपने खाने की प्लेट एक-दूसरे के साथ साझा करते हुए पाए गए है। कई बार इनको भी एक-दूसरे का झूठा खाना खाते हुए पाया गया है। दोनों ही खिलाड़ी एक-दूसरे के दोस्त से बढ़कर सगे भाई जैसे दिखाई देते है। यह दोनों ही प्लेयर्स एक- दूसरे से बिलकुल भी शरमाते नहीं है,बल्कि एक-दूसरे के साथ बिलकुल बिंदास अंदाज़ में रहते है।