कुलदीप यादव और यजुवेंद्र चहल

कुलदीप यादव और यजुवेंद्र चहल टीम इंडिया (Team India) के दो बड़े स्पिन बॉलर्स है। कुलदीप और चहल की जोड़ी को कुलचा के नाम से भी जाना जाता है। इन दोनों की दोस्ती मैच खेलते हुए स्टेडियम के अंदर और मैच ख़त्म होने के बाद ड्रेसिंग रूम और होटल में हमेशा धूम मचाती हुई नज़र आती है। इनकी जोड़ी के चर्चे पुरे विश्व क्रिकेट में होते है। भारतीय क्रिकेट फैंस इन दोनों से इस साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में धूम मचाने की उम्मीद लगाए हुए बैठे है। कुलदीप यादव और यजुवेंद्र चहल इन दोनों की जोड़ी भी कई मौकों पर एक-दूसरे के साथ खाना शेयर करते हुए दिखाई देती है। यह दोनों प्लेयर्स भी एक दूसरे का झूठन खाने में कत्तई नहीं शरमाते है।