Posted inक्रिकेट

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में मिली हार के ये 3 खिलाड़ी हैं गुनहगार, विदेशी सरज़मी पर भारत की कटाई नाक 

These-3-Players-Were-Guilty-Of-Team-India-Defeat-In-The-Second-Odi-Against-West-Indies

01.) उमरान मलिक

Team India
Team India

गौरतलब है कि कल के मैच में टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन में उमरान मलिक भी बतौर तेज गेंदबाज शामिल किए गए थे। जिन्होंने बॉलिंग करते हुए इतना बेहतरीन प्रदर्शन किया कि जिसकी कल्पना भी कोई नहीं कर सकता, यह एक कटाक्ष था। बल्कि वास्तव में तो उन्होंने सबसे खराब और वाहियात गेंदबाजी की। उन्होंने तीन और फेंके। इन तीनों ओवरों में 9 की इकॉनमी से 27 रन भी लुटा दिए। यह भी भारतीय टीम (Team India) की हार का प्रमुख कारण है।

 

इस भी पढ़ें:- टेस्ट क्रिकेट में 400 से ज्यादा विकेट लेने वाले टीम इंडिया के खिलाड़ी ने किया संन्यास का फैसला, विराट का है खास दोस्त

VIDEO: जडेजा को आंख दिखा रहे थे युजवेंद्र चहल, फिर जड्डू ने जो किया वो हैरान करने वाला था