02.) शार्दुल ठाकुर
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) टीम इंडिया के को भरते हुए ऑलराउंडर है और उनकी प्रतिभा किसी से छुपी हुई नहीं है। हालांकि पहले ओडीआई मैच में उन्हें गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला। तो वहीं बल्लेबाजी में वे केवल 1 रन बना पाए। सीरीज के दूसरे मैच में जहां शार्दुल ठाकुर को गेंदबाजी करने का मौका मिला तो उन्होंने 8 ओवर में 3 विकेट अपने नाम किए। साथ ही इस मैच में उन्होंने 16 रन भी बनाए। अब तीसरे मैच में जब उन्हें गेंदबाजी करने का मौका मिला तो उन्होंने 6 ओवर में 4 विकेट अपने नाम किए। इसी के साथ सीरीज में केवल 2 मैचों में गेंदबाजी करके भी उन्होंने 7 ले लिए हैं। यही कारण है उनका नाम वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए भी भेजा जा रहा है।