01.) ईशान किशन
टीम इंडिया के उभरते हुए सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) की चर्चा इस समय विश्व क्रिकेट जगत में बहुत ज्यादा हो रही है। उनके इस सीरीज के प्रदर्शन ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। पहले मैच में जहां भारतीय टीम के सभी दिग्गज बल्लेबाज आउट होते जा रहे थे, उस मैच में ईशान किशन ने 40 बॉल में ताबड़तोड़ 52 रन बनाए। जिसके बाद दूसरे मैच में भी उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 55 रन ठोके। वहीं कल तीसरे मैच में भी ईशान किशन ने 64 बॉल में 77 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसी के साथ पूरी सीरीज में उन्होंने कुल 184 रन बनाए और इसी बेहतरीन प्रदर्शन के कारण उनको प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया है। ऐसे में उनकी जगह 100 में से 100% विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए सुनिश्चित हो गई है।
इसे भी पढ़ें:- IND vs WI: वेस्टइंडीज ने टी20 सीरीज के लिए घोषित की टीम, शाई होप से छिनी कप्तानी,17 मैच खेलने वाले को बनाया कप्तान