3. अर्शदीप सिंह

टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपने करियर की शुरुआत काफी धमाकेदार अंदाज में की थी। मगर अब कहीं न कहीं उनका जादू फीका होता नजर आ रहा है। हाल ही में संपन्न हुए वेस्टइंडीज दौरे की बात करें, तो उन्होंने उम्मीद मुताबिक प्रदर्शन नहीं दिखाया। अर्शदीप ने पांच टी20 मुकाबलों में नीली जर्सी वाली टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 7 विकेट झटके, जो इनकी योग्यता और टीम की जरुरत से बेहद कम है।
ऐसे में आयरलैंड दौरे पर इनकी भी टीम में जगह पर तलवार लटक रही है। दूसरी तरफ दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं। तो टीम में प्रतिस्पर्धा अपने चरम पर है। ऐसे अगर आयरलैंड दौरे पर अर्शदीप अच्छा नहीं करते हैं, तो पूरी संभावना है कि उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाए।
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2023 के लिए हुआ 18 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान, तिलक-यशस्वी को मिला मौका, संजू सैमसन की हुई छुट्टी