Posted inक्रिकेट

IPL 2026 के बाद रिटायर होंगे ये 3 सुपरस्टार, पहले ही हो गया फाइनल

These 3 Superstars Will Retire After Ipl 2026
These 3 superstars will retire after IPL 2026

IPL 2026 : इंडियन प्रीमियर लीग 2026 का शोर मेगा ऑक्शन के साथ शुरू हो चुका है. पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने 18वां सीजन अपने नाम किया था. इसी के साथ RCB आईपीएल की पहली बार विजेता बनी थी. वहीं, साल 2025 में फैंस इंडियन प्रीमियर लीग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन इस वर्ष क्रिकेट प्रेमियों का दिल टूट सकता है. क्योंकि कुछ दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल (IPL 2026) को अलविदा कह सकते हैं. चलिए तो जानते हैं, कौन हो सकते हैं ये प्लेयर्स ?

1. एमएस धोनी

लिस्ट में पहला नाम दिग्गज खिलाड़ी एमएस धोनी का है. माही 44 के हो चुके हैं, और वह आईपीएल की शुरूआत से चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने चेन्नई की 2008 से 2003 तक अगुवाई की है. लेकिन अब वह लंबे वक्त से घुटनों के दर्द से जूझ रहे हैं. इसके अलावा बढ़ती उम्र भी उनके संन्यास का कारण हो सकती है. माना जा रहा कि इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) धोनी का आखिरी साल हो सकता है.

एमएस धोनी ने अपने आईपीएल करियर में चेन्नई सपर किंग्स के 5 खिताब जिताए हैं, और बतौर एक खिलाड़ी उन्होंने 278 मैचों में 5439 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 24 अर्धशतक के साथ कई फिनिशिंग पारियां खेली.

2. ईशांत शर्मा

लिस्ट में दूसरा नाम ईशांत शर्मा का नाम शामिल हैं. 2008 से ईशांत इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा रहे हैं. हालांकि, वह 2019 से 2024 तक दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले.  वहीं, IPL 2026 में उन्हें जरात टाइटंस ने रिटेन किया था. लेकिन उनका प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. आईपीएल 2025 में ईशांत शर्मा ने 11.80 के इकॉनमी रेट से 7 मैचों में सिर्फ 4 विकेट चटकाए. इस दौरान वह अपनी फिटनेस संबंधी समस्याओं से भी जूझते रहे. अब इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के बाद ईशांत शर्मा संन्यास का ऐलान करते हैं तो हैरत की बात नहीं होगी.

3. अजिंक्य रहाणे

लिस्ट में तीसरा, और आखिरी नाम अजिंक्य रहाणे का है. 37 साल के दिग्गज खिलाड़ी ने पिछले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी की थी. लेकिन KKR टीम पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर रही थी. इसके बावजूद कोलकाता ने उन्हें आईपीएल 2026 के लिए रिटेन किया है. वहीं, आईपीएल 2025 ऑक्शन में केकेआर ने रहाणे पर बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था.

अजिंक्य रहाणे का आईपीएल करियर बहती नदी की तरह हिचकोले खाता जैसा रहा. जिसमें उन्होंने , राजस्थान रॉयल्स (RR), राइजिंग पुणे सुपरजायंट (RPS), दिल्ली कैपिटल्स (DC), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) जैसी नामी टीमों की कप्तानी की. अजिंक्य रहाणे ने साल 2023 में सीएसके के साथ IPL का खिताब जीता, और 2025 में KKR के कप्तान बने. अब तक रहाणे आईपीएल में 198 मुकाबलों में 5032 रन बना चुके हैं. हालांकि, आईपीएल 2026 (IPL 2026) के बाद रहाणे संन्यास का ऐलान कर सकते हैं

ये भी पढ़ें : IPL 2026 ऑक्शन के बीच स्टार खिलाड़ी की हुई बेरहमी से हत्या, हमलावरों ने गोलियों से भूना

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...