T20 World Cup 2026: टी20 क्रिकेट का सबसे छोटा फॉर्मेट होता है. जिसमें 20 ओवर में ही टीम की हार-जीत तय होती है. गेंदबाज और बल्लेबाज से लेकर ऑलराउंडर तक की भूमिका मैदान में अहम होती है. अब 7 फरवरी से टी20 वर्ल्ड कप 2026 ( T20 World Cup 2026) की शुरूआत होने वाली है. जिसमें दुनियाभर की 20 टीमें हिस्सा ले रही है. ऐसे में हम आपको उन 3 ऑलराउंडर्स के बारे में बताएंगे जो कि किसी भी वक्त मैच में रूख बदल सकते हैं, और विश्व कप 2026 में गेम चेंजर बनेंगे.
1.हार्दिक पांड्या (भारतीय टीम)
लिस्ट में पहला नाम भारतीय स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या का है. वह टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के महत्वपूर्ण ऑलराउंडर हैं. उन्होंने टी20i वर्ल्ड कप में बल्ले और गेंद से अपना जलवा दिखाया है. हार्दिक टीम इंडिया की जीत में लंबे-लंबे शॉट्स और अपनी गेंदबाजी से योगदान देते हैं. साल 2025 में वह ICC T20 रैंकिंग में भी टॉप ऑलराउंडर रहे. अब उम्मीद की जा रही है कि 2026 विश्व कप ( T20 World Cup 2026) में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं.
2. मार्कस स्टोइनिस (ऑस्ट्रेलिया)
लिस्ट में दूसरा नाम ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस का नाम है. वह अपनी मसल पावर बैटिंग और मीडियम पेस के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 82 टी20i मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने बल्ले से 31.9 की औसत और 147.5 के स्ट्राइक रेट से 1338 रन बनाए. जबकि उन्होंने गेंद से भी टीम की जीत में कई बार योगदान दिया. मार्कस स्टोइनिस ने 82 मैचों में 49 विकेट चटकाए. क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि वह टी20 विश्व कप 2026 ( T20 World Cup 2026) में ऑस्ट्रेलिया के लिए कभी भी अपने दम पर मैच का रूख बदल सकते हैं.
3. मोइन अली (इंग्लैंड)
इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम इंग्लैंड के मोइन अली का नाम शामिल हैं. वह फ्लोटिंग बैटिंग और अपनी ऑफ स्पिन के लिए पहचाने जाते हैं. टी20 स्क्वाड में मोइन अली का होना परफेक्ट बैलेंस देता है. बता दें कि मोईन ने 420 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 7,792 रन बनाए हैं और 271 विकेट लिए हैं. ऐसे में 2026 विश्व कप ( T20 World Cup 2026) में उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है.
