Posted inक्रिकेट

IP 2026 में स्टार बनेंगे ये 4 नए क्रिकेटर्स, अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल रह जाएंगे पीछे 

IP 2026: इंडियन प्रीमियल लीग 2026 इस साल रोमांच से भरा होने वाला है. खासकर उन क्रिकेट प्रेमियों के लिए जिन्हें युवाओं को खेलते हुए देखना काफी पंसद है. आईपीएल 2026 ऑक्शन में भी इस बार उभरते हुए खिलाड़ियों का बोलबाला देखने को मिला. ऐसे में संभवना जताई जा रही है कि ये नए नवेले खिलाड़ी साल 2026 (IP 2026) में स्टार बनकर रहेंगे. चलिए तो आगे ऐसे ही 4 खिलाड़ियों के बारे में बात करते हैं, जिनमें कुछ बड़ा करने का जज्बा कूट-कूटकर भरा है……

1. प्रशांत वीर

 Ip 2026
Ip 2026
20 साल के प्रशांत वीर को IPL 2026 (IP 2026) ऑक्शन में रिकॉर्ड तोड़ते हुए CSK से 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा. उत्तर प्रदेश के इस लेफ्ट-आर्म स्पिनर और बल्लेबाज से उम्मीद की जा रही है कि वह टीम को मजबूती देगा. बता दें कि घरेलू T20 और SMAT में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत प्रशांत CSK के लिए IPL में तुरूप का इक्का साबित हो सकते हैं. IPL 2026 ऑक्शन में चेन्नई के साथ राजस्थान, कोलकाता और हैदराबाद ने भी प्रशांत वीर को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई थी. लेकिन CSK ने करोड़ों की रकम चुकाकर प्रशांत को अपने खेमे में शामिल किया. 

2. कार्तिक शर्मा 

 Ip 2026
Ip 2026
राजस्थान के 19 साल के विकेटकीपर-बल्लेबाज कार्तिक शर्मा पर CSK ने 14.20 करोड़ रूपये की मोटी बोली लगाई. आईपीएल 2026 ऑक्शन में यह दूसरे युवा खिलाड़ी थे, जिसपर चेन्नई ने बड़ी रकम लुटा दी. गरीबी से निकले कार्तिक शर्मा का क्रिकेट करियर अब तक काफी शानदार रहा है. उनकी पावर-हिटिंग बैटिंग और कीपिंग उन्हें दूसरे खिलाड़ियों से खास बनाती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्तिक अंडर-14 और अंडर-16 स्तर पर खेल चुके हैं. वह राजस्थान अंडर-19 टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं, और इंडिया-सी टीम का भी बखूबी प्रतिनिधित्व किया है.

3. औकिब नबी 

Ip 2026
Ip 2026
औकिब नबी वो खिलाड़ी हैं, जिन्हें इंटरनेशनल मैच खेलने का अनुभव नहीं है. इसके बावजूद उन्हें आईपीएल 2026 (IP 2026) ऑक्शन में बड़ी रकम मिली. नीलामी में औकिब के लिए भारी डिमांड देखने को मिली. जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज औकिब नबी का बेस प्राइज 30 लाख था, लेकिन आखिर में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 8.4 करोड़ में खरीदा.

4. वैभव सूर्यवंशी

Ip 2026
Ip 2026
वैभव सूर्यवंशी वो खिलाड़ी हैं, जो कि साल 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए. 14 साल के वैभव ने आईपीएल में सेंचुरी ठोकी थी. एक रात में ही वह भारत में बहुत मशहूर हो गए. अब संभावना जताई जा रही है कि साल 2026 में वैभव सूर्यवंशी क्रिकेट की दुनियां में नई ऊंचाईयों पर पहुंचेंगे. 2026 में वह टीम इंडिया तक पहुंच सकते हैं.

ये भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड होगा ऐसा, तिलक, हार्दिक, दुबे, अक्षर, हर्षित, जितेश.…….

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...