These-4-Pakistan-Cricket-Team-Players-Supported-Palestine

Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) इस समय भारत में वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023)  खेल रही है. वहीं दो देशों के बीच युद्ध चल रहा है. इजराइल और फ़िलिस्तीन (Israel and Palestine) के बीच अब भी तनाव का माहौल है. 7 अक्टूबर से लेकर अब तक इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 3,000 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 9,500 से अधिक घायल हुए हैं. इसको लेकर पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान फ़िलिस्तीन को सपोर्ट कर चुके हैं. अब इसके बाद पाकिस्तान के कुछ और खिलाड़ियों ने फ़िलिस्तीन को समर्थन करते हुए अपने एक्स अकाउंट पर फ़िलिस्तीन का झंडा शेयर किया है.

पाकिस्तान के इन खिलाड़ियों ने किया फ़िलिस्तीन को सपोर्ट

Pakistan Cricket Team

इजराइल और फ़िलिस्तीन के बीच चल रहे तनाव को लेकर पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ियों ने अपनी सदभावना जाहिर की है. इसमें सबसे पहले पाकिस्तान के उपकप्तान शादाब खान ने अपने एक्स अकाउंट पर फ़िलिस्तीन का झंडा शेयर किया। इसके बाद मोहम्मद नवाज़ और उसामा मीर ने भी अपने एक्स अकाउंट पर फ़िलिस्तीन का झंडा शेयर किया। इसके बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिश रउफ ने अपने ऐसे ही किया। इसको लेकर कई लोग इसका समर्थन कर रहे हैं तो कई लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं.

मोहम्मद रिज़वान ने पहली बार शेयर किया था पोस्ट

Md Rizwan

इन सब की शरुआत मोहम्मद रिज़वान के पोस्ट से हुई थी. मोहम्मद रिज़वान ने श्रीलंका के खिलाफ एक शानदार शतक लगाया था और पाकिस्तान की टीम ने उस मैच को जीता था. मोहम्मद रिज़वान ने अपने इस शतक को “गाजा के भाइयों और बहनों को समर्पित किया था”. इसको लेकर क्रिकेट जगत में जमकर बवाल हुआ और कई लोगों का मानना था मोहम्मद रिज़वान को अपने इस पोस्ट को डिलीट करना चाहिए। कई लोगों ने आईसीसी से इस पर कार्रवाई की भी मांग की थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया की शिकायत लेकर ICC के पास पहुंचा था पाकिस्तान, अब सरेआम हो गया बेइज्जत

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 में इस खूंखार खिलाड़ी की होगी एंट्री, बना चुका हैं 3110 रन, देखकर गेंदबाजों के भी छूटते हैं पसीने

"