Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को शुरू होने में अब एक सप्ताह का समय भी शेष नहीं रहा है। इस ट्रॉफी कि शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है। इसमें ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका समेत भारत और पाकिस्तान जैसी टीमें शामिल होने वाली है। भारतीय टीम ने अपने खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है।
ऐसे में भारतीय टीम को झटका लगा है क्योंकि उनके तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को चोट के कारण इस टूर्नामेंट (Champions Trophy) से बाहर होना पड़ रहा है। लेकिन इतना ही नहीं अब जसप्रीत के साथ ये चार खिलाड़ी और बाहर हो गए है। आइए बताते है उनके बारे में।
4 खिलाड़ी भी हुए Champions Trophy से बाहर
दरअसल, जसप्रीत बुमराह के बाहर होने के कारण फैंस पहले ही बहुत दुखी है अब ये खबर और सामने आ रही है कि चार महत्वपूर्ण खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट (Champions Trophy) से बाहर होने वाले है। इससे फैंस को गहरा सदमा लगने वाला है। लेकिन इससे पहले हम आपको राहत की सांस दिला दें कि ये चार खिलाड़ी भारतीय टीम के नहीं बल्कि अन्य टीमों के है।
PREMIER PACERS OUT OF CHAMPIONS TROPHY 2025. 🏆 pic.twitter.com/Tj7gv69mcg
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 12, 2025
ऑस्ट्रेलिया के तीन गेंदबाज हुए बाहर
जी हाँ, हम जिन खिलाड़ियों कि बात कर रहे हैं वो ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रिका की टीम से संबंध रखते है। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय चोटों से जूझ रही है। टीम के कई बड़े खिलाड़ी चोटिल हैं। ऑस्ट्रेलिया को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब टीम के तीन मुख्य तेज गेंदबाज कप्तान पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क अलग-अलग कारणों से टूर्नामेंट (Champions Trophy) से बाहर हो गए।
कमिंस और हेजलवुड चोटिल हैं जबकि स्टार्क ने निजी कारणों से टूर्नामेंट (Champions Trophy) से हटने का फैसला किया है।
दक्षिण अफ्रीका के एनरिक भी चोट के कारण बाहर
वहीं दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए 12 जनवरी को टीम की घोषणा की। लेकिन अब बॉलिंग ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए दक्षिण अफ्रीका की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं।
टीम में बॉश लेंगे एनरिक की जगह
वहीं क्वेना एमफाका को ट्रैवल रिजर्व के तौर पर चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए चुना गया है। 30 वर्षीय बॉश ने दिसंबर में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में पदार्पण किया था। एनरिक नॉर्टजे ने पिछले जून से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। नॉर्टजे पैर की अंगुली की चोट के कारण बाहर हैं। पिछले साल जून में टी20 विश्व कप के बाद से ही वह पीठ की चोट के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं।
यह भी पढ़ें : हर्षित राणा की अचानक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हुई एंट्री! 89 मैच खेलने वाले खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस