These-4-Players-Of-Team-India-Will-Retire-Together-After-World-Cup-2023

02.) विराट कोहली

Virat Kohli
Virat Kohli

भारतीय टीम के सबसे जबरदस्त बल्लेबाज जिन्हें किंग कोहली के नाम से भी जाना जाता है, जी हां हम बात कर रहे हैं विराट कोहली (Virat Kohli) के बारे में। विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट में अब तक बेहद शानदार प्रदर्शन किया है और चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया (Team India) को फंसे हुए मैच से निकलकर जीत भी दिलाई है। जिसके कारण भारत को टूर्नामेंट में अच्छा रिदम मिला और वह आगे के मैच जीतने के लिए भी तैयार हैं।

लगभग 35 साल के हो चुके क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) भी संन्यास के बेहद करीब पहुंच चुके हैं। ऐसे में यह वर्ल्ड कप उनका भी आखरी वर्ल्ड कप हो सकता है। वनडे में उनका रिकार्ड काफी शानदार भी रहा है। अब तक खेल 284 वनडे मैचों में उन्होंने कुल 13239 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 47 शतक और 68 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं। उनके यही आंकड़े उनको ओर भी ज्यादा महान बना देते हैं। टीम इंडिया (Team India) के लिए उनका कंट्रीब्यूशन सबसे ज्यादा प्रभावशाली रहा है और भारत के तमाम क्रिकेट फैंस उन्हें काफी पसंद भी करते हैं।

"