These-4-Team-India-Players-Are-Very-Religious-In-Real-Life-Does-Not-Eat-Non-Veg

Team India: पिछले कुछ वर्षों में टीम इंडिया (Team India) में शाकाहारी क्रिकेटरों (Vegetarian Cricketers) की संख्या बढ़ी है. क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें बहुत अधिक शारीरिक फिटनेस और ताकत की आवश्यकता होती है. कई खिलाड़ियों का मानना है की शाकाहारी आहार उन्हें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन स्तर हासिल करने और बनाए रखने में मदद कर सकता है।

भारत में शाकाहारी क्रिकेटरों में से एक सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) हैं। उन्हें महान क्रिकेटरों में से एक माना जाता है और अपने करियर के अधिकांश समय में वे शाकाहारी रहे हैं। उनका मानना था कि शाकाहारी भोजन अपनाने का उनका निर्णय स्वास्थ्य कारणों से था और इससे उन्हें वर्षों तक अपने फिटनेस स्तर को बनाए रखने और उच्च स्तर पर प्रदर्शन करने में मदद मिली।

सचिन के बाद भी भारतीय टीम में कई शाकाहारी खिलाड़ी हुए. शाकाहारी होने के साथ-साथ इन खिलाड़ियों ने अपने धर्म से भी लगाव रखा. आज हम ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं जी शाकाहारी होने के साथ-साथ अपने धर्म को नहीं भुला। इन खिलाड़ियों को कई बार पूजा-पाठ भी करते हुए देखा गया. तो आइए जानते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में.

1. विराट कोहली

Virat Kohli

इस बात में कोई दो राय नहीं है कि विराट कोहली क्रिकेट जगत के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं। किंग कोहली की लाइफस्टाइल और फिटनेस की न केवल सराहना की जाती है बल्कि भारत और विदेशों में लाखों लोग उनको फॉलो भी करते हैं. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 2018 तक मांसाहारी भोजन खाना पसंद करते थे. लेकिन कुछ स्वास्थ्य समस्याओं के कारण 2018 में शाकाहारी बन गए। हाल ही में कोहली को धार्मिक स्थानों पर भी देखा गया. उन्हें उज्जैन महाकाल के मंदिर और वृन्दावन में भी देखा गया था.