Posted inक्रिकेट

2026 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में खेलेंगी ये 4 टीमें, मोंटी पनेसर ने की भविष्यवाणी 

These-4-Teams-Will-Play-In-The-Semi-Finals-Of-The-2026-T20-World-Cup
these-4-teams-will-play-in-the-semi-finals-of-the-2026-t20-world-cup
2026 T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2026 (2026 T20 World Cup) के टीम इंडिया का स्क्वाड घोषित हो गया है. अब धीरे-धीरे सभी देशों के विश्व कप के लिए स्क्वाड सामने आ रहे हैं. वहीं, श्रीलंका अपना प्रीलिमिनरी स्क्वाड का ऐलान कर चुका है. जिसमें बदलाव की संभावना है. इसी बीच इंग्लैंड के दिग्गज स्पिन गेंदबाज मोंटी पनेसर ने सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमों के नाम बताए हैं. खास बात यह है कि उन्होंने भारतीय कप्तान (Team India) सूर्यकुमार यादव की कप्तानी को लेकर भी बड़ा खुलासा किया है. 

2026 T20 World Cup: यह 4 टीमें खेलेंगी सेमीफाइनल 

मोंटी पनेसर ने मीडिया से हुई बातचीत के दौरान कहा कि, “मेरे हिसाब से इस बार सेमीफाइनल (2026 T20 World Cup) में भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड ही जगह बनाएंगे. इंग्लैंड की खासियत यही है कि वो किसी भी बड़ी टीम को धूल चटा सकती है. यही उनकी सबसे बड़ी ताकत है. मुझे लगता है न्यूजीलैंड अभी उतनी मजबूत फॉर्म में नहीं है. वहीं भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही बेहद शक्तिशाली दिख रहे हैं, और ऑस्ट्रेलिया व इंग्लैंड की टीमों का भी लेवल काफी ऊँचा है.” मोंटी पनेसर ने आगे टीम इंडिया के भारतीय कप्तान के लिए कहा, टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतेंगे.

2026 T20 World Cup के बाद कौन होगा भारत का कप्तान? 

पनेसर ने आगे इंटरव्यू में कहा, अगर इस बार भारत सूर्या की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप (2026 T20 World Cup) की ट्रॉफी नहीं उठा पाता है तो अक्षर पटेल को कप्तानी सौंपी जाएगी. इंग्लैंड के दिग्गज के मुताबिक गौतम गंभीर टीम इंडिया में उन्हीं खिलाड़ी को पसंद करते हैं जो ऑलराउंडर विभाग में हो. इसलिए अक्षर पटेल भारतीय टीम के कप्तान हो सकते हैं, जो कि बैटिंग के साथ गेंदबाजी में भी अपना योगदान देते हैं. 

गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव का टी20 में कप्तानी रिकॉर्ड शानदार रहा है. सूर्या की कप्तानी में अब तक टीम इंडिया ने 38 मैच खेले हैं, जिनमें 28 मुकाबले जीते और सिर्फ 6 मैच में हार का सामना किया. जबकि सिर्फ 2 मैच टाई रहे हैं और 2 ड्रा. वहीं, सूर्यकुमार की निजी प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने पिछली 19 टी20 पारियों में 13.62 के औसत से केवल 218 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2026 से बाहर हुए ये 5 बदकिस्मत भारतीय खिलाड़ी, अकेले दम पर पलट सकते थे मैच

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...