Posted inक्रिकेट

यह 4 टीमें खेलेंगी T20 World Cup 2026 का सेमीफाइनल, इरफान पठान ने की भविष्यवाणी

यह 4 टीमें खेलेंगी T20 World Cup 2026 का सेमीफाइनल, इरफान पठान ने की भविष्यवाणी

T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) की शुरूआत 7 फरवरी से होने वाली है. जिसमें अब चंद दिन बाकी बचे हैं. वहीं, टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 8 मार्च को खेला जाएगा. इस बार विश्व कप की मेजबानी भारत और श्रीलंका मिलकर कर रहे हैं. जिसनें दुनियाभर की 20 टीमें हिस्सा ले रही है. वहीं, वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026) के आगाज से पहले स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए इरफान पठान ने उन 4 टीमों के नाम बताए हैं, जो सेमीफाइनल में पहुंच सकती है.

इरफान पठान ने किन 4 टीमों का लिया नाम?

दरअसल, इरफान पठान ने स्टारस्पोर्ट्स संग में बातचीत में उन 4 टीमों के नाम चुने, जो कि विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) का सेमीफाइनल खेलेंगी. पूर्व भारतीय दिग्गज ने कहा, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, भारत और इंग्लैंड विश्व का सेमीफाइनल खेलेगी. उनके अनुसार, 4 टीमों टूर्नामेंट की प्रबल दावेदार है. भारत जहां पिछला टी20 वर्ल्ड कप जीता था. वहीं, ऑस्ट्रेलिया हर आईसीसी टूर्नामेंट की अव्वल प्रतियोगी रही है. ऐसे में इन 4 टीमों किसी के लिए भी हैरानी वाला नहीं है.

भारत का टी20 वर्ल्ड कप 2026 में वर्म अप शेड्यूल

विश्व कप की शुरूआत से पहले टीम इंडिया को 3 वार्म अप मुकाबले खेलने हैं. पहला 2 फरवरी को यूएसए के साथ. इसके भाद भारत को 4 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका के साथ वार्म अप मैच खेलना है. उसके बाद 6 फरवरी को भारत और नामीबिया का वर्म अप मुकाबला है. वहीं, भारतीय टीम अपने टूर्नामेंट का आगाज 7 फरवरी से करेगी. अहम मुकाबलों में भारत का पहला मुकाबला यूएसए के खिलाफ है. जबकि 15 फरवरी को टीम इंडिया की पाकिस्तान से भिड़त होगी.

Team India – T20 World Cup 2026 शेड्यूल

तारीख मैच समय (IST) वेनेयू (शहर)
07 Feb 2026 India 🇮🇳 vs USA 🇺🇸 7:00 PM Wankhede Stadium, मुंबई
12 Feb 2026 India 🇮🇳 vs Namibia 🇳🇦 7:00 PM Arun Jaitley Stadium, दिल्ली
15 Feb 2026 India 🇮🇳 vs Pakistan 🇵🇰 7:00 PM R. Premadasa Stadium, कोलंबो (Sri Lanka)
18 Feb 2026 India 🇮🇳 vs Netherlands 🇳🇱 7:00 PM Narendra Modi Stadium, अहमदाबाद

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, अर्शदीप सिंह, जसप्रित बुमरा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, एक्सर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रिंकू सिंह।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, मैच विनर खिलाड़ी होगा बाहर!

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...