IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन का आगाज जल्द ही होने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार आईपीएल की शुरूआत 26 मार्च से होगी. इसके लिए सभी 10 टीमों के लिए अपनी कमर कस ली है. सभी फ्रेंचाईजियों में एक से बढ़कर एक गेंदबाज मौजूद है. आईपीएल 2026 (IPL 2026) में सीएसके से लेकर आरसीबी और एमआई में धुंरधरों गेंदबाजों की फौज देखने को मिलेगी. लेकिन IPL 2026 की शुरूआत से पहले हम उन 5 गेंदबाजों के बारे में जानते हैं, जो अपनी गेंदबाजी से मैच पलटने का दम रखते हैं.
1. मोहम्मद शमी
लिस्ट में पहला नाम टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम शामिल हैं. लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें रिटेन नहीं किया है. बल्कि लखनऊ सुपरजाइंट्स ने ट्रेड के जरिये अपनी टीम में शामिल किया है. अब वह IPL 2026 में वह लखनऊ के लिए धूम मचाते हुए दिखाई देंगे. हालांकि पिछला सीजन शमी के लिए बेहद निराशाजनक रहा है. अब आईपीएल 2026 में वह फिर से नए जोश में दिखाई देंगे और अपनी काबिलियत साबित करेंगे
2. मथीसा पथीराना
लिस्ट में दूसरा नाम श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीसा पथीराना का नाम है. जो कि अपनी गेंदबाजी से CSK के लिए धूम मचाते रहे हैं. 23 साल के पथीराना डेथ ओवर्स में काफी माहिर हैं. कहा जाता है कि धोनी ने ही उन्हें पत्थर से हीरा बनाया है. अब युवा खिलाड़ी आईपीएल का सबसे भरोसेमंद गेंदबाज माना जाता है. लेकिन आईपीएल 2026 (IPL 2026) के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें रिटेन नहीं किया. अब पथीराना अगामी सीजन में केकेआर के लिए खेलते दिखेंगे.
3. जोश हेजलवुड
इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का नाम भी मौजूद है, जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10.57 करोड़ में रिटेन किया है. अब आईपीएल 2026 में भी वह अपनी गेंद से बल्लेबाजों का पसीना छूटाते हुए दिखाई देंगे. जोश हेजलवुड का लंबा कद और उनकी बाउंस करती गेंद किसी भी गेंदबाज के लिए मुश्किल पैदा करती है. अब आगामी सीजन में जोश हेजलवुड एक बार फिर तहलका मचाने के लिए तैयार हैं.
4. वरुण चक्रवर्ती
चौथे नंबर पर टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती का नाम है. 34 साल के इस गेंदबाद के पास वो काबिलियत है, जो हारे हुए मैच में भी जीत दिला सकती है. भारतीय गेंदबाज के पास बड़े-बड़े बल्लेबाजों को धूल चटाने का हुनर है. वरूण को कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2026 के लिए 12 करोड़ में खरीदा है. अब वह आगामी सीजन में अपनी गेंद से फिर बल्लेबाजों को सामना करने के लिए तैयार हैं.
5. खलील अहमद
लिस्ट में पांचवें और आखिरी नंबर पर भारतीय तेज गेंदबाज खलील अहमद का नाम मौजूद हैं. बहरहाल, वह घरेलू टूर्नामेंट में अपनी गेंदबाजों से बल्लेबाजों को खून के आंसू रूला रहे हैं. खलील अहमद की लाइन लेंथ और बाउंस की वो ताकत है जो बल्लेबाजों के लिए काल बनती है. आने वाले सीजन आईपीएल 2026 में भी वह खतरनाक गेंदबाज साबित हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें : जिस खिलाड़ी ने विराट कोहली का लिया विकेट, अब उसी ने IPL 2026 से पहले किया संन्यास का ऐलान
