These-5-Cricketers-Of-Team-India-Did-More-Than-1-Marriages

03.) जवागल श्रीनाथ

Javagal Srinath
Javagal Srinath

पाकिस्तानियों को क्रिकेट के मैदान में आंखें दिखाने वाले जवागल श्रीनाथ (Javagal Srinath) भी दो शादियां कर चुके हैं। टीम इंडिया (Team India) का यह तेज गेंदबाज अपने आप में एक जलजले जैसा प्रतीत होता था। जब वह गेंदबाजी करने के लिए आते थे, तो विरोधी बल्लेबाज सोचने पर मजबूर हो जाते थे। हालांकि उनका निजी जीवन इतना सफल नहीं रहा उन्होंने अपनी पहली शादी सन 1999 में ज्योत्सना के साथ की थी। इसके बाद दोनों की सहमति से तलाक हो गया। इस तलाक के बाद वर्ष 2018 में एक पत्रकार माधवी पत्रावली के साथ उन्होंने शादी की यह शादी अभी तक चल रही है।

"