आपने कई बार भारतीय युवा क्रिकेटरों को सुना होगा कि 1 से ज्यादा लड़कियों के साथ में वह अफयेर रख रहे हैं। लेकिन, क्या आपको पता है कि भारतीय टीम (Team India) के पूर्व क्रिकेटर इस मामले में युवाओं से दो-तीन कदम आगे ही थे। टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कुछ खिलाड़ियों ने तो अफेयर के अलावा दो-दो शादियां भी की हैं। जिसकी एक लंबी लिस्ट हमारे पास है, लेकिन इस आर्टिकल में हम उनमें से केवल 5 ही खिलाड़ियों के बारे में बात करने वाले हैं। जिन्होंने अपने जीवन काल में एक से ज्यादा शादियां की है। जिनमें से एक के बेटे ने तो अपने पिता की दूसरी शादी के बाद भारतीय टीम (Team India) को दो बार विश्व विजेता भी बनाया।
05.) मोहम्मद अजहरुद्दीन
भारतीय टीम (Team India) के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) ने भी एक से ज्यादा शादियां की है। वह क्रिकेट के अलावा यूपी के मुरादाबाद से सांसद भी रह चुके हैं। उनका पूरा जीवन मीडिया सुर्खियों में ही बीता है। इस समय भी वह कांग्रेस के एक कद्दावर नेता में से एक हैं और तेलंगाना कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष भी हैं। इन सब के अलावा यदि कोई मामला उनका सबसे ज्यादा चर्चा में रहा है तो वह उनकी दूसरी शादी का है। जी हां, उन्होंने सन 1987 में नोरीन नामक महिला से शादी की थी। जिसके बाद 1996 में उन्होंने उनके साथ तलाक ले लिया। इस तलाक के बाद क्रिकेटर ने बॉलीवुड की अभिनेत्री संगीता बिजलानी के साथ में शादी की, लेकिन उन्होंने वर्ष 2010 में उनके साथ भी तलाक ले लिया।