02.) योगराज सिंह
आप में से ही बहुत से लोग इस बात को शायद नहीं जानते होंगे कि भारतीय टीम (Team India) के अब तक के सबसे अव्वल और दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह (Yograj Singh) भी क्रिकेटर रह चुके हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने ज्यादा मैच नहीं खेले। लेकिन, अपने व्यक्तिगत जीवन में उन्होंने 2 पारियां जरूर खेली। जिसमें पहली पारी युवराज सिंह की मम्मी के साथ थी, यानी उनकी पहली पत्नी शबनम सिंह जोकि युवराज सिंह की मां थी उनके साथ तलाक होने के बाद योगराज सिंह ने सतवीर कौर के साथ शादी की। बताया यह भी जाता है कि इस तलाक के बाद युवराज सिंह टूट गए थे और उन्होंने अपना सारा ध्यान क्रिकेट पर दिया। फिर वर्ष 2007 में तथा वर्ष 2011 में भारतीय टीम को विश्व कप भी जीताया।
"