5. राजिंदर गोयल (Rajinder Goel)
पदमाकर शिवाल्कर की ही तरह राजिंदर गोयल (Rajinder Goel) भी भारत के स्टार गेंदबाजों में से एक थे,इनका जादू रणजी में सिर चढ़कर बोला। अगर हम इनके आंकड़ों पर नजर डालें तो इनके आँकड़े बहुत बेहतरीन रहे हैं,इन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 157 मैचों में गेंदबाजी के दौरान 750 विकेट हासिल किए थे। इस दौरान 55 रन देकर 8 विकेट हासिल करना इनका एक पारी में बेस्ट प्रदर्शन रहा है। इतना शानदार प्रथम श्रेणी करियर होने के बावजूद भी राजिंदर गोयल को भारतीय टीम (Team India) के लिए खेलने का कभी मौका नहीं मिल सका।