Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को लेकर भारतीय टीम की तैयारियां ज़ोरों पर हैं, लेकिन इस बार टीम में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। 9 सितंबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट से पहले कई दिग्गज खिलाड़ियों के एशिया कप टीम से बाहर होने की अटकलें तेज हो गई हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक हेड कोच गौतम गंभीर जसप्रीत बुमराह, समेत 5 बड़े खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट से पहले टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते है। तो आइए आपको बताते है इस बारे में विस्तार से….
Asia Cup 2025 से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह

दरअसल टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आयोजन टी20 फॉर्मेट में किया जा रहा है। इस मेगा इवेंट से पहले टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो बुमराह को एशिया कप 2025 की टीम से बाहर किया जा सकता है।
लगातार चोटों और वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण बुमराह को एशिया कप जैसे टूर्नामेंट से आराम दिया जा सकता है। टीम मैनेजमेंट का फोकस उन्हें 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए फिट रखने पर है।
यह भी पढ़ें: मैदान में मचाया था तूफान, फिर हुए गायब, ये हैं भारत के सबसे बड़े ‘One-Season Wonders’
इन खिलाड़ियों का भी कट सकता है पत्ता
बुमराह के अलावा एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से भारतीय स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत भी बाहर हो सकते है। आपको बता दें, सूर्या ने हाल ही में लंदन में सर्जरी कराई है, ऐसे में एशिया कप तक उनका पूरी तरह से फिट होना मुश्किल नजर आ रहा है। वही पंत की बात करे तो इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के दौरान पंत चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उनकी चोट गंभीर बताई जा रही है, ऐसे में चयनकर्ता एशिया कप में जोखिम नहीं लेना चाहेंगे।
इसके अलावा भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा भी इस टूर्नामेंट से बाहर होंगे, ऐसे इसलिए है क्योंकि इस बार यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है और यह तीनों खिलाड़ी पहले ही इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके है।
यह भी पढ़ें: न टीम में, न इंस्टा पर…..ये 3 भारतीय क्रिकेटर ऐसे गुम हुए जैसे कभी थे ही नहीं टीम इंडिया का हिस्सा