Team India: भारत में क्रिकेटरों को भगवान की तरह पूजा जाता है। भारत में इस खेल से लोगों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं. क्रिकेट का खेल लंबे समय से देश में सबसे पसंदीदा खेल के रूप में आगे निकल गया है। फिल्मी सितारों जी जगह लोग क्रिकेटरों को देखना ज्यादा पसंद करते हैं. क्रिकेटरों को मैदान पर उनके जादुई प्रदर्शन और तमाम संघर्षों के बीच अपने आप के लिए नाम कमाने के कारण देश में बहुत सम्मान दिया जाता है। यही कारण है कि आज भारत के अधिकांश युवा अपने देश की टीम इंडिया (Team India) में खेलने का सपना देखने लगते हैं।
टीम के लिए खेलने के साथ-साथ उनके प्रभावशाली प्रदर्शन के कारण कई खिलाड़ियों को भारत सरकार द्वारा पुरस्कृत भी किया जाता है। बहुत कम लोगों को पता है की कई प्रसिद्ध क्रिकेटर अपने खेल के साथ-साथ सरकारी संगठनों में भी शीर्ष पदों पर हैं। यह सरकार के लिए अपने खिलाड़ियों के प्रति सम्मान प्रकट करने का एक साधन भी है. आज हम ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो क्रिकेटर होने के साथ-साथ सरकारी पद पर भी रह चुके हैं. तो आइये जानते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में.
1. केएल राहुल
टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने क्रिकेट में साल 2014 में डेब्यू किया था. घरेलू क्रिकेट में वह कर्नाटक से खेलते हैं. अब तक उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपने आप को साबित किया है. तीनों फॉर्मट में मिलाकर राहुल ने अबतक सात हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. अपनी लगातार प्रदर्शन के कारण उन्होंने टीम में अपनी जगह पक्की की है. उन्हें कई बार टीम का नेतृत्व करने का भी मौका मिला है. आईपीएल में राहुल लखनऊ टीम के लिए कप्तानी करते हैं. उनकी प्रतिभा को पहचानते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ने 2018 में राहुल को सहायक प्रबंधक के पद पर नियुक्त किया। राहुल लगातार आरबीआई द्वारा प्रसारित विज्ञापनों में नजर आते हैं।