4. दीपक हुडा
कभी चौथे नंबर पर विकल्प के तौर पर देखे जा रहे दीपक हुडा (Deepak Hooda) ने 2021 टी20 वर्ल्ड कप खेला, लेकिन जल्द ही टीम मैनेजमेंट ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया. दीपक हुडा ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच फरवरी 2023 में खेला था. उसके बाद से ही हुडा को मौका नहीं मिला। हालाकिं घरेलु क्रिकेट में अभी भी उनका नाम बहुत बड़ा है. आईपीएल में वह लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम के लिए खेलते हैं. अपने साथी खिलाडियों की तरह उन्हें भी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी मिली है। हालाकिं वह अभी टीम इंडिया के स्क्वाड से बहार हैं. उन्हें भी अभी तक टीम इंडिया के लिए ज्यादा मैच खेलने के लिए मौका नहीं मिला है. उन्होंने अभी तक 10 वनडे और 27 टी20 मुकाबले खेले हैं. टी20 क्रिकेट में उनकी नाम एक शतक भी है.