Team India: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) का सफर अबतक बहुत ही अच्छा रहा है. टीम ने अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और वर्ल्ड कप 2023 जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. टीम के हर एक खिलाड़ी ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है और उसी का नतीजा है की टीम आज इस स्थान पर है. टीम अपने पहले मैच से ही पूरी ताकत से खेली है. लेकिन टीम के कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो विरोधी टीम के लिए काल बनकर आए हैं. इन खिलाड़ियों का खौफ विरोधी टीमों पर साफ़ नजर आता है. और आने वाले मैचों में ये खिलाड़ी और भी घातक हो जाएंगे। इस लिस्ट में टीम इंडिया के 5 ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका खौफ हर विरोधी टीम को है. आइए जानते हैं इन पांच खिलाड़ियों के बारे में जो विरोधी टीम के लिए काल बन सकते हैं.
1. रोहित शर्मा
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का आता है. रोहित इस वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच को छोड़ दिया जाए तो रोहित ने बाकी सभी मैचों में टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलाई है. उन्होंने इस वर्ल्ड कप में 5 मैचों में 311 रन लगाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक आया है. रोहित ने अबतक आक्रमक अंदाज से बल्लेबाजी की है और शायद यही बात उन्हें दूसरों से अलग बनाती है. बतौर कप्तान उन्होंने टीम इंडिया (Team India) को भी बहुत अच्छे तरह से मैनेज किया। मैदान पर भी उन्होंने अपने गेंदबाजों का सही इस्तेमाल किया है. उनकी कप्तानी करने का तरीका भी अलग है. उन्होंने जब-जब गेंदबाजों से विकेट की मांग की है गेंदबाजों ने उन्हें विकेट निकाल कर दिया है.