These-5-Players-Of-Team-India-That-Can-Become-Weapon-For-Enemies-In-World-Cup-2023

2. विराट कोहली

Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला इस वर्ल्ड कप में जमकर बोल रहा है. विराट ने इस वर्ल्ड कप में 5 मैचों में 354 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और तीन अर्धशतक भी आए हैं. उन्होंने ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में महत्वपूर्ण पारी खेली थी. विराट जिस फॉर्म से से गुजर रहे हैं उससे किसी भी विरोधी टीम के भीतर डर पैदा हो जाए. उन्होंने न सिर्फ अपने बल्ले से बल्कि अपनी फील्डिंग से भी अपना योगदान दिया है. अगर किसी भी विरोधी टीम के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) चेस करती है तो विराट के लिए ये काम और भी आसान हो जाता है. ऐसे में कोई भी टीम विराट को चेस करने का मौका नहीं देगी। सभी टीम जानते हैं की विराट का ये मजबूत पक्ष है. कोहली को “चेस मास्टर” भी कहा जाता है.