These-5-Players-Of-Team-India-That-Can-Become-Weapon-For-Enemies-In-World-Cup-2023

3. केएल राहुल

Kl Rahul

टीम इंडिया (Team India) को मिडिल ऑर्डर में केएल राहुल (KL Rahul) जैसा एक स्थिर बल्लेबाज मिल गया है. काफी समय से टीम को मिडिल आर्डर में एक ऐसे बल्लेबाज की जरूरत थी जो मैच की परिस्थितियों के मुताबिक खेल सके. इस मामले में केएल राहुल ने खुद को साबित किया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में राहुल ने एक परिपक्व पारी खेली थी और आखिरी तक खड़े रहकर टीम को जीत दिलाई थी. उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में अबतक 177 रन बनाए हैं जिसमे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबद 97 रन भी शामिल है. उन्होंने न केवल बल्लेबाजी में बल्कि विकेटकीपिंग में अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने विकेट के पीछे कई शानदार कैच भी लिए हैं. कुल मिलाकर राहुल की बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग किसी भी विरोधी टीम पर भाड़ी पर सकती है.