4. रविंद्र जडेजा
वर्ल्ड कप 2023 में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज जडेजा को अपने गेंदबाजी में काफी नियंत्रण है। वो न केवल जल्दी-जल्दी ओवर डाल सकते हैं बल्कि एक लाइन पकड़ कर वह पूरा ओवर फेंक सकते हैं. इस वर्ल्ड कप में उन्होंने चार से कम की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और सात विकेट भी निकाले हैं. किसी भी विरोधी टीम के लिए ये आकड़ें डराने के लिए काफी है. इस वर्ल्ड कप में जडेजा को अब तक सिर्फ एक बार बल्लेबाजी करने का मौका मिला है. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 39 रन बनाए थे और टीम को मैच जीताया था. यह चीज जडेजा को और भी खतरनाक बनाती है. बल्लेबाजी और गेंदबाजी के बाद भी वह फील्ड में अपनी फील्डिंग से टीम इंडिया (Team India) को सपोर्ट करते हैं. उन्होंने इस वर्ल्ड कप में कुछ शानदार कैच लिए हैं.