These 5 Players Of The World Want To Steal Virat Kohli From India For World Cup 2023.

Virat Kohli: टीम इंडिया आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेले जाने वाले मुकाबले के साथ ही अपने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के अभियान की शुरुआत करेगी। बतौर मेजबान भारत को ख़िताब जीतने के प्रबल दावेदार माना जा रहा है और विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के टीम में होते भारत के लिए चैंपियन बनना असंभव नहीं है।

मगर इसी बीच वर्ल्ड कप 2023 में खेल रहे कुछ अन्य खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) के इस दिग्गज खिलाड़ी को भारत से चोरी करके अपनी टीम में शामिल करना चाहते हैं। एक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो के जरिए हुए इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाड़ियों की यह मंशा सबके सामने आई है।

ये खिलाड़ी करना चाहते हैं Virat Kohli को अपनी टीम में शामिल

वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत से विराट कोहली को चुराना चाहते हैं विश्व के ये 5 खिलाड़ी, ऐसा बयान देकर क्रिकेट जगत में मचाई सनसनी 
Virat Kohli

आईसीसी के द्वारा जब कुछ खिलाड़ियों से पूछा गया कि अगर आपको टीम इंडिया (Team India) से किसी एक खिलाड़ी को चुराने का मौका मिले, तो आप किसे चुराएंगे? तो इस सवाल के जवाब में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम लिया।

न्यूजीलैंड के धाकड़ ओपनर डेवान कॉनवे, बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन, इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ व हसन अली ने विराट कोहली को अपनी – अपनी टीम में शामिल करने की बात कही।

यह भी पढ़ें: VIDEO: अफगानिस्तान और बांग्लादेश के मैच में नवीन उल हक की दर्शकों द्वारा की गई बेइज्जती, विराट कोहली के लगे नारे

जमकर गरज रहा है Virat Kohli का बल्ला

Virat Kohli
Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) वर्तमान दौर के सबसे पसंद किए जाने वाले क्रिकेटर हैं। साथ ही पिछले एक साल से उनका बल्ला जमकर रन उगल रहा है। इससे पहले लगभग ढाई साल तक उनका बल्ला शांत रहा था। मगर एशिया कप 2022 के बाद से उन्होंने काफी बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है।

34 साल के विराट कोहली (Virat Kohli) इंटरनेशनल क्रिकेट में 25 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं। यह मुकाम हासिल करने वाले वे एक मात्र एक्टिव खिलाड़ी हैं। वहीं, कोहली क्रिकेट इतिहास में सर्वाधिक इंटरनेशनल रन बनाए वाले पांचवे खिलाड़ी हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 8676 रन, टी20 इंटरनेशनल में 4008 रन और वनडे प्रारूप में 13083 रन जड़े हैं।

यह भी पढ़ें: VIDEO: उठाई टीशर्ट, माता-पिता का चूमा टैटू, फिर आसामन में देखकर जोड़े हाथ, फिफ्टी जड़ने के बाद तिलक वर्मा ने खास अंदाज में मनाया जश्न