3. तिलक वर्मा –

तिलक वर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में आते ही सनसनी मचा ही है। उन्होंने आईपीएल 2023 में जबरदस्त प्रदर्शन दिखाते हुए टीम इंडिया में जगह बनाई और यहां भी बेहतरीन प्रदर्शन दिखाकर अपने चयन तो सही साबित कर दिया है। हालांकि, आयरलैंड दौरा उनके लिए अच्छा नहीं गया। मगर तिलक अपनी प्रतिभा पहले ही साबित कर चुके हैं और एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में भी उनके बल्ले से बड़ी पारियां निकलने की उम्मीद है।
तिलक ने अब तक 7 टी20 मुकाबलों में 34.80 की औसत और 138.09 के स्ट्राइक रेट से 174 रन बनाए हैं। वहीं, आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए उनके बल्ले से 11 मुकाबलों में 42.88 की औसत और 164.11 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 343 रन निकले। इसके अलावा उन्हें एशिया कप 2023 की स्क्वाड में भी शामिल किया गया है, जहां से उन्हें काफी सारा अनुभव मिलेगा।