2. ड्वेन जॉनसन
“द रॉक” बनने और स्कॉर्पियन किंग की भूमिका निभाने से बहुत पहले, ड्वेन जॉनसन (Dwayne Johnson) मियामी विश्वविद्यालय में एक रग्बी खिलाड़ी थे। अपने स्कूल के दिनों में उन्हें कुछ चोटों की समस्याओं का सामना करना पड़ा और एनएफएल ड्राफ्ट में उनकी अनदेखी की गई। तब से उन्होंने रग्बी को पीछे छोड़ दिया है। 1995 से उन्होंने रेसलिंग की दुनिया में कदम रखा और WWE के बड़े रेसलर बनकर उभरे। जॉनसन अब एक प्रसिद्ध हॉलीवुड एक्टर हैं।