These-Are-The-Top-5-Bowlers-Who-Took-The-Fastest-100-Wickets-In-Odi-Cricket

2. राशिद खान

Rashid Khan

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) आते हैं। वनडे में 100 विकेट तक पहुंचने में उन्हें केवल 44 मैच लगे। राशिद मौजूदा आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप में अफगानिस्तान की गेंदबाजी के स्ट्राइक गेंदबाज हैं। उनके पास काफी विविधताएं हैं और यही कारण है कि सीमित ओवरों के क्रिकेट में उनसे निपटना बहुत मुश्किल है। उनकी गुगली को पढ़ने में बल्लेबाजों को काफी दिक्कत होती है.