आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पांच बल्लेबाज, नंबर वन पर है ऑरेंज कैप का मालिक

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में एक से बढ़कर एक शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहे है . फिर चाहे बात करे बल्लेबाज़ी की या गेंदबाजी की हर मैच में आपको कोई न कोई शानदार परफॉरमेंस देखने को मिल रहा है. लगभग 60 से भी ज्यादा मैच खेले जा चुके इस आईपीएल (IPL 2022) सीज़न में अगर बल्ले से शानदार प्रदर्शन की बात करे तो जोस बटलर, के एल राहुल, डेविड वार्नर का नाम सामने आता है लेकिन जब बात हो गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजने की वो तो यहाँ पर लिस्ट में कई नाम मोस्ट रन की लिस्ट में नज़र नहीं आते है. तो चलिए आईपीएल 2022 (IPL 2022) में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाडियों की लिस्ट पर नज़र डालते है:

IPL 2022 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाडी

5. शिमरन हेट्मायर

आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पांच बल्लेबाज, नंबर वन पर है ऑरेंज कैप का मालिक

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाडियों की लिस्ट में शिमरन हेट्मायर का नाम पांचवें नंबर पर आता है. हाल ही में पिता बने हेट्मायर राजस्थान के लिए इस साल ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए दिखाई दे रहे है. उन्होंने अभी तक खेले गये 11 मैचों में एक अर्धशतक के साथ 21 छक्के लगाये है. उनका स्ट्राइक रेट 166.28 का है. इस सीजन में अभी तक उनके बल्ले से 291 रन निकले है.

4. नितीश राणा

Ipl 2022

कोलकाता नाईट राइडर्स का इस सीज़न (IPL 2022) में प्रदर्शन मिला जुला रहा है. उनके प्लेऑफ में पहुँचने के चांस भी लगभग खत्म हो चुके है. ऐसे में KKR का ये मिडिल आर्डर बैट्समैन इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में सफल रहा है . नितीश राणा ने अभी तक 13 मैच खेले है जिसमें 20 चौके के साथ 22 छक्के भी लगाये है. अगर उनके रनों की बात करे तो उन्होंने 26.58 के औसत से 319 बनाये है जिसमें उनका हाई स्कोर 57 का रहा है.

3. लियाम लिविंगस्टोन

Liam Livingstone

पंजाब किंग्स की किस्मत इस सीज़न (IPL 2022) बहुत बेहतर नज़र नहीं आई है. 12 में से 6 मैच में जीत और 6 मैच में हार के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में 7 वें नंबर पर है. इस टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडियों की लिस्ट में लिविंगस्टोन दूसरे नंबर पर और इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते है. लिविंगस्टोन ने अभी तक खेले गये 12 मैचों में 35 की एवरेज से 385 रन बनाये है जिसमें 27 चौक्के और 29 छक्के शामिल है. उनका इस सीज़न में स्ट्राइक रेट 180 से भी ज्यादा का है.

2. आंद्रे रसेल

आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पांच बल्लेबाज, नंबर वन पर है ऑरेंज कैप का मालिक

इस लिस्ट में कोलकाता की टीम का एक और खिलाडी अपने लम्बे हिट्स के चलते इस लिस्ट में अपनी जगह बनाता है. टील के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दुसरें नंबर पर आने वाले आंद्रे रसेल ने साल 2022 में 13 मैचों में 182 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 32 छक्के लगाये है. उन्होंने 41.25 के एवरेज के 330 रन बनाये है जिसमें उनके नाम एक अर्धशतक भी दर्ज है. इस साल रसेल कोलकाता के लिए सबसे अहम् खिलाडी साबित हो रहे है.

1. जोस बटलर

Joss Buttler

इस साल राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले जोस बटलर आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 600 से ज्यादा रन बनाए वाले एकलौते बल्लेबाज़ है. इस सीजन उनके बल्ले से 3 शतक और तीन अर्धशतक भी निकले है. शायद इतनी शानदार बल्लेबाजी के चलते बटलर ऑरेंज कैप की दौड़ में शुरुआत से ही सबसे आगे है. इस साल उनके नाम 37 छक्के दर्ज हो चुके है. उन्होंने 13 मैचों में 52 से भी ज्यादा के एवरेज से 627 बनाये है जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 148.22 का रहा है.

और पढ़िए:

साल 2025 में कौन खिलाडी होगा टीम से बाहर और कौन करेगा अपनी जगह मजबूत, जाने क्या हो सकती है टीम इंडिया की प्लेयिंग XI

5 भारतीय क्रिकेटर जिन्होंने आईपीएल में बेहतर बल्लेबाज़ी करने के चलते टेस्ट क्रिकेट में किया अपना बेडा-गर्क

वनडे इतिहास के सबसे धीमी बल्लेबाज़ी करने वाले 5 खिलाडी, दो खिलाडी के नाम देख हो जायेंगे हैरान

"