Bollywood

फिल्मों में कई तरह के मुश्किल स्टंट करने वाले बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता-अभिनेत्रियों में कुछ सितारें ऐसे हैं, जो अपनी रियल और रील लाइफ के दौरान हकिकत में गंभीर हादसे और दुर्घटनाओं का शिकार हुए हैं. इसके बाद नौबत यहां तक आई कि इन सितारों की जान जाते-जाते बची है. जी हां, हादसे के बाद इन सितारों की हालत इतनी गंभीर हो गई थी कि एक वक्त ऐसा आया था. जब इन बॉलीवुड (Bollywood) सितारों के लिए फैंस ने दुआएं तक मांगनी शुरू कर दी थी. आइए आज आपको कुछ ऐसे ही सेलेब्स के बारे में बताते हैं.

प्रीति जिंटा

बबली मुस्कान वाली प्रीति का इस नियम से गर्म हुआ पारा, बोलीं- मुझे नफरत है इससे | Preity Zinta Anger On Rtm Rules During Ipl Auction 2018

बॉलीवुड (Bollywood) इंडस्ट्री की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने दो बार मौत को करीब से देखा है. दरअसल, एक बार प्रीति अपने एक शो के चलते कोलंबो गईं थीं तो उस दौरान वहां बम धमाका हो गया था. लेकिन प्रीति बिल्कुल सुरक्षित रहीं थी. इसके बाद वो छुट्टियां मनाने के लिए थाइलैंड गई थीं जहां सुनामी आ गई थी, लेकिन उनकी किस्मत अच्छी रही और वो बाल-बाल बच गईं थी.

Why to seek entertainment from Youtube, Facebook, TV etc.. when all the entertainment is in the chattering of our thoughts!