Cricket: क्रिकेट (Cricket) को जेंटलमेन गेम्स कहा जाता है. लेकिन कई बार मैदान पर कई खिलाड़ियों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिलती है. क्रिकेट की शुरुआत के बाद से मैदान पर कई ऐसी घटनाएं घटी हैं जिनमें दो खिलाड़ी आपस में भिड़ गए हैं. लेकिन कई बार बात मैदान के बाहर भी पहुंच जाती है. ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्हें मैदान के बाहर भी विवादों का सामना करना पड़ा है. आज हम आपके लिए पांच ऐसे क्रिकेटरों के नाम लेकर आए हैं जो मैदान के बाहर भी विवादों से घिरे रहे हैं।
1. पृथ्वी शॉ
टीम इंडिया (Team India) और दिल्ली कैपिटल्स के ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) पर 15 फरवरी 2022 की शाम मुंबई में इंस्टाग्राम मॉडल और भोजपुरी एक्टर सपना गिल और उनके दोस्तों के साथ हाथापाई का आरोप लगा था. शॉ और सपना के बीच उस लड़ाई का वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हो गया था. . इस वीडियो के वायरल होने के बाद उन्हें काफी आलोचना झेलनी पड़ी.