These-Cricket-Players-Who-Fight-Outside-The-Field-Did-Not-Back-Down-Even-After-Bloodshed

2. बेन स्टोक्स

Ben Stokes

बेन स्टोक्स (Ben Stokes) इंग्लैंड के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक हैं. मैदान के बाहर भी उनका नाम विवादों और झगड़ों से जुड़ा रहा है. 2017 में ब्रिस्टल बार के बाहर दो लोगों के साथ उनके विवाद ने उनके करियर पर गहरा प्रभाव डाला। स्टोक्स ने शराब के नशे में अपने साथी एलेक्स हेल्स के साथ मिलकर उन दो लोगों की पिटाई कर दी, जिनके साथ वे एक बार में झगड़ा कर रहे थे। इसका वीडियो भी वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.