IPL 2024: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. भी टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. अब सभी 19 दिसंबर को दुबई में होने वाली आईपीएल ऑक्शन का इंतजार है. इस ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगने वाली है. आज हम ऐसे पांच अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो इस आईपीएल ऑक्शन में करोड़ों रुपये में बिक सकते हैं. इन पांचों खिलाड़ियों पर जमकर बोली लगने वाली है.
1. समीर रिजवी
समीर रिजवी (Sameer Rizvi ) उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने यूपी टी20 लीग में अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया था. समीर यूपी टी20 लीग में सुपर स्टार्स के लिए खेलते हैं। उन्होंने मेरठ मेवरिक के खिलाफ खेलते हुए 59 गेंदों में 122 रनों की तूफानी पारी खेली. इस पारी के बाद उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं. अब उनकी शानदार बल्लेबाजी के बाद वह आईपीएल ऑक्शन 2024 में अच्छी बोली पर बिक सकते हैं.
2. शाहरुख खान
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने आक्रामक बल्लेबाज शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को रिलीज कर दिया है. शारुख बहुत तेजी से रन बनाने की क्षमता रखते हैं. पंजाब की टीम ने उन्हें भारी रकम में खरीदा था इसलिए उन्होंने उन्हें इस साल रिलीज कर दिया. लेकिन अब एक बार फिर उन पर कई टीमें बोली लगा सकती हैं. उन्होंने अब तक 83 टी20 मैचों में 33.52 की स्ट्राइक रेट से 928 रन बनाए हैं. वह घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु के लिए खेलते हैं।
3. स्वास्तिक चिकारा
स्वास्तिक चिकारा (Swastik Chikara) उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। यूपी टी20 लीग के पहले सीजन में उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने 7 मैचों में 456 रन बनाकर सबका ध्यान खींचा. उन्होंने छोटे फॉर्मेट के क्रिकेट में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। अब यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि आगामी आईपीएल ऑक्शन 2024 (IPL Auction 2024) में कौन सी टीम उन पर बोली लगाती है।
4. आशुतोष शर्मा
आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) मध्य प्रदेश के लिए घरेलु क्रिकेट खेलते हैं. उन्होंने रेलवे के लिए बल्लेबाजी करते हुए 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था. उनके नाम टी20 फर्स्ट क्लास में सबसे तेज़ अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड है. 19 दिसंबर को होने वाले आईपीएल ऑक्शन 2024 में उनपर कई टीम बोली लगा सकती है.
5. अतित शेठ
अतित शेठ (Atit Sheth) घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा के लिए खेलते हैं। हाल ही में समाप्त हुई सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने बहुत अच्छी गेंदबाजी की और पूरे टूर्नामेंट में 18 विकेट लिए। अतित ने बड़ौदा के लिए खेलते हुए 32 फर्स्ट क्लास मैचों में 101 विकेट लेने का शानदार रिकॉर्ड बनाया है. आईपीएल नीलामी 2024 पर सभी टीमों की नजरें होंगी. इस निमली में उनपर करोड़ो की बोली लग सकती है.
अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान, सूर्या बने कप्तान, तो इन 15 खूंखार खिलाड़ियों को मिली जगह