2. चार्लोट फ्लेयर
चार्लोट फ्लेयर (Charlotte Flair) WWE विमेंस रोस्टर की सबसे लोकप्रिय नामों में से एक हैं. चार्लोट 14 बार विमेंस चैंपियन रह चुकीं हैं. लेकिन Royal Rumble 2024 में उनका भी खेलना मुश्किल लग रहा है. हाल ही में असुका के खिलाफ मैच में उनके घुटने में चोट लग गई थी. चोट के कारण उन्हें एक साल तक रिंग से दूर रहना पड़ सकता है. चार्लोट इस साल रॉयल रंबल को मिस कर सकती हैं.