3. सैमी जेन
दिसंबर 2023 में एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें कहा गया था कि सैमी जेन (Sami Zayn) ने WWE से कुछ समय के लिए ब्रेक लिया है. आपको बता दें कि उस दौरान ड्रू मैकइंटायर ने जेन पर खतरनाक तरीके से हमला किया था, हो सकता है कि मैकइंटायर के हमले से उन्हें कुछ चोटें आई हों. ऐसे में अब सैमी जेन Royal Rumble 2024 को मिस कर सकते हैं.