5. रक़ेल रोड्रिग्ज
रक़ेल रोड्रिग्ज (Raquel Rodriguez) को WWE की सबसे मजबूत और फिट विमेंस रेसलर में से एक माना जाता है. लेकिन दिसंबर के बाद से उन्हें रिंग में नहीं देखा गया. कुछ समय पहले उनके घुटने में चोट लग गई थी. इसके बाद खबर आई की वो ‘मास सेल एक्टिवेशन सिंड्रोम’ नाम की बीमारी से पीड़ित हैं। ऐसे में अब वो भी रॉयल रंबल 2024 को मिस कर सकती हैं.
विराट कोहली जल्द ही करेंगे संन्यास का ऐलान, इस बड़ी वजह से नहीं खेलना चाहते क्रिकेट