Team India: भारत में क्रिकेट एक धर्म है, और इसलिए भारत में किसी भी अन्य खिलाड़ी की तुलना में क्रिकेटरों को सबसे अधिक ग्लैमर मिलता है। फैंस अपने पसंदीदा क्रिकेटर के बारे में सबकुछ जानना चाहते हैं। उनके प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल मामले तक. मौजूदा टीम इंडिया (Team India) में कई खुशहाल शादीशुदा जोड़ियां हैं। लेकिन टीम में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे हैं जिनकी शादीशुदा जिंदगी में उतार-चढ़ाव आए। आज हम आपके लिए चार ऐसे खिलाड़ियों के नाम लेकर आए हैं जिन्होंने दो बार शादी की है।
1. मोहम्मद अजहरुद्दीन
इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) का. अजहरुद्दीन की पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी उतार-चढ़ाव से गुज़री है। उनका नाम मैच फिक्सिंग में भी शामिल हो चुका है. उन्होंने दो शादी की लेकिन दोनों ही सफल नहीं रहीं। उन्होंने साल 1987 में नौरीन से शादी की, नौरीन से उनके दो बेटे हैं। इसके बाद 1996 से अपनी पहली पत्नी को तलाक देकर उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस संगीता बिजलानी से शादी की। ये रिश्ता भी टिक नहीं सका और 2010 में दोनों अलग हो गए।