These-Players-Of-Team-India-Have-Joined-The-Army-After-Leaving-Cricket-See-The-Full-List-Here

4. हेमू अधिकारी

Hemu Adhikari

हेमू अधिकारी (Hemu Adhikari)  ने 1947 से 1959 तक टीम इंडिया (Team India) के लिए खेला। इस दौरान उन्होंने 21 टेस्ट खेले और एक में कप्तानी की। अधिकारी ने 31.14 की औसत से 872 रन बनाए, जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान, अधिकारी ने भारतीय सेना के लिए सेवा की। उन्होंने अपना सैन्य करियर लेफ्टिनेंट कर्नल के रूप में समाप्त किया।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6….. ‘5 छक्के-23 चौके’, तन्मय अग्रवाल के बाद रणजी ट्रॉफी में दिखा धोनी के दोस्त का जलवा, मात्र इतनी गेंदों में तिहरा शतक ठोक मचाया कोहराम

विराट कोहली जल्द ही करेंगे संन्यास का ऐलान, इस बड़ी वजह से नहीं खेलना चाहते क्रिकेट