Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया की भिड़ंत रविवार को श्रीलंका (IND vs SL) के विरुद्ध होने वाली है। इस मुकाबलें से पहले दोनों टीम एशिया कप 2023 का चैंपियन बनने के लिए अपनी-अपनी रणनीतिया बना रही है। एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के फाइनल में टीम इंडिया (Team India) का पलड़ा भारी लग रहा है,दूसरी तरफ श्रीलंका की टीम भी कमजोर नही है,साथ ही श्रीलंका के पास घरेलू मैदान का अनुभव भी टीम इंडिया के खिलाड़ियों से ज्यादा है। ऐसे में आज हम आपको टीम इंडिया के एक ऐसे खिलाड़ी के बारें में बताने जा रहे है,जो अकेले दम पर एशिया कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया को जीता सकता है।
टीम इंडिया को अकेले दम पर जिताएगा यह खिलाड़ी
टीम इंडिया और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच होने वाले एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के फाइनल मुकाबलें में टीम इंडिया (Team India) के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) अकेले ही मैच को टीम इंडिया (Team India) के पक्ष में कर सकते है। टीम इंडिया के बल्लेबाज शुभमन गिल उन सीमित खिलाड़ियों में से एक है,जिन्होंने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया हुआ है।
शुभमन गिल (Shubman Gill) ने यह कारनामा इसी साल न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध खेले गए मुकाबलें में किया था। सबसे बड़ी बात शुभमन गिल वनडे क्रिकेट में भी 100 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते है। शुभमन गिल एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भी शानदार फॉर्म में चल रहे है,उन्होंने इस टूर्नामेंट में 2 अर्धशतकीय और 1 शतकीय पारी खेल चुके है।
शुभमन गिल का वनडे करियर
टीम इंडिया (Team India) के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का वनडे क्रिकेट करियर अब तक शानदार रहा है,उन्होंने 32 मैचों की 32 पारियों में 64.41 की औसत से 1712 रन बनाए है। इस दौरान इनके बल्ले से 5 शतक और 8 अर्धशतक निकले है, जिनमे एक दोहरा शतक भी शामिल है। इनका बेस्ट स्कोर 208 रन है,जिसए इन्होंने न्यूज़ीलैंड जैसी टीम के सामने बनाया है। शुभमन गिल इस समय आईसीसी द्वारा जारी ओडीआई की ताजा रैंकिंग में दूसरे नंबर पर है। शुभमन गिल अगर अपने नाम के अनुसार एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के फाइनल में बल्लेबाजी कर गए,तो टीम इंडिया को एशिया कप 2023 का चैंपियन बनने से कोई रोक नहीं सकता है।