लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) का बहुप्रतीक्षित अगला सीजन कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है। यह बहुप्रतीक्षित इवेंट इस बार भारत के पांच शहरों में 18 नवंबर से 9 दिसंबर तक खेला जाएगा, जिसमें 12 देशों के 200 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ड्राफ्ट के कार्यक्रम का आयोजन क़ुतुब मीनार में किया जाएगा, जिसका हिस्सा फ्रेंचाइजी प्रतिनिधियों के साथ-साथ उनसे जुड़े बड़े खिलाड़ी और टीम के कोच भी होंगे।
इस बार हाल ही में संन्यास लेने वाले कुछ दिग्गज खिलाड़ी जैसे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल, आरोन फिंच और ऑस्ट्रेलिया के शॉन मार्श पहली बार लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) का हिस्सा होंगे। इसके अलावा रवि बोपारा, केविन पीटरसन, नुवान कुलसेकरा, मोर्ने मोर्कल, जेवियर डोहर्टी और डर्क नानेस जैसे दुनिया भर के क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी भी ड्राफ्ट में भाग लेंगे।
ये दिग्गज भी होंगे Legends League Cricket हिस्सा
दोहा में एलएलसी मास्टर्स सीजन 2 खेलने वाले एरोन फिंच, सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा, हाशिम आमला, प्रवीण कुमार, प्रज्ञान ओझा, उपुल थरंगा, अब्दुर रज्जाक और लेंडल सिमंस लेजेंड्स लीग क्रिकेट के ड्राफ्ट में भाग लेने के लिए तैयार हैं। पिछले सीज़न का हिस्सा रहे ब्रेट ली, रॉस टेलर, एस. श्रीसंत, तिलकरत्ने दिलशान, डेनियल विटोरी, फ़रवीज़ महरूफ, विलियम पोर्टरफील्ड और लियाम प्लंकेट जैसे दिग्गज भी आगामी सीजन के दौरान एक्शन में नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: अजीत अगरकर ने ढूंढ निकाला कुलदीप-चहल का खतरनाक रिप्लेसमेंट, सिर्फ 13 रन देकर झटके 5 विकेट, डेब्यू हुआ पक्का
किसी टीम की कप्तानी में नहीं हुआ है बदलाव
पिछले सीजन Legends League Cricket का ख़िताब जीतने वाली इंडिया कैपिटल्स ने अपनी में कप्तान गौतम गंभीर और पिछले सीज़न के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले प्रवीण तांबे के साथ-साथ एशले नर्स को भी बरकरार रखा है। वहीं, पिछले सीज़न के रनर अप भीलवाड़ा किंग्स ने अपने कप्तान इरफ़ान पठान के साथ-साथ अपने स्टार खिलाड़ी यूसुफ़ पठान और शेन वॉटसन को भी टीम में बरकरार रखा है।
मणिपाल टाइगर्स ने मोहम्मद कैफ और कोरी एंडरसन के साथ – साथ कप्तान हरभजन सिंह को भी टीम में बरकरार रखा है। वहीं, गुजरात जायंट्स ने यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल, पार्थिव पटेल और केविन ओ’ब्रायन को रिटेन करने की घोषणा की है। लीग के विस्तार और दो नई फ्रेंचाइजी के शामिल होने के साथ, वे ड्राफ्ट से पहले अपने पूर्व-हस्ताक्षर की घोषणा करेंगे। इस बार लीग में दो नई टीमें शामिल हो रही हैं, जिनकी ड्राफ्ट से पहले अपनी प्री-साइन खिलाड़ियों के नाम बताएंगे।
इन पांच शहरों में खेले जाएंगे मैच
लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) के पिछले सीजन के सफल होने के बाद इस बार इसमें और विस्तार किया गया है। इस बार इस टूर्नामेंट में 19 रोमांचक मैच खेले जाएंगे, जो फैंस की दिलों की धड़कनों को बढ़ाने का काम करेंगे। ये सभी रांची, देहरादून, जम्मू, वाइजैग और सूरत में खेले जाएंगे।
एलएलसी के सह-संस्थापक और सीईओ, रमन रहेजा भी इस टूर्नामेंट को लेकर काफी उत्साहित हैं। उनका कहना है कि सुरेश रैना, शॉन मार्श और ब्रेट ली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ या लीग पहले ही काफी रोचक थी। मगर अब इसमें फिंच और गुप्टिल जैसे खिलाड़ियों के जुड़ने ने इसे नया आयाम मिल गया है।