Team India: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) में भारतीय मूल के कुछ ऐसे क्रिकेटर हैं जो टीम इंडिया (Team India)को छोड़ के दूसरे देशों के लिए खेल रहे हैं। हर खिलाड़ी के अपने निजी कारण हो सकते हैं. ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिनका पूरा परिवार दूसरे देश में चला गया, इसलिए अब वे उस देश के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं। लेकिन ये कोई नई बात नहीं है. पहले भी ऐसे कई भारतीय खिलाड़ी थे जो दूसरे देशों के लिए क्रिकेट खेलते थे. आज हम ऐसे ही कुछ क्रिकेटरों के बारे में बात करने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं भारत के इन क्रिकेटरों के बारे में।
1. अजाज़ पटेल
अजाज़ पटेल (Ajaz Patel) का जन्म मुंबई में हुआ था और जब वह आठ साल के थे तो अपने परिवार के साथ न्यूजीलैंड चले आए। उनकी परवरिश न्यूज़ीलैंड में ही हुई है. जुलाई 2022 में, पटेल को इंग्लैंड में काउंटी चैम्पियनशिप के अपने अंतिम चार मैचों में खेलने के लिए टीम में चुना गया, जिसमें उन्होंने कुल 14 विकेट लिए। साल 2021 में उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट में इतिहास रचा था. उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ दूसरी इनिंग में 10 विकेट लिए थे और वो ऐसा करने वाले तीसरे गेंदबाज बने थे.