These-Seven-Cricketers-Of-Indian-Origin-Who-Are-Leaving-Team-India-And-Playing-Cricket-Abroad

5. जसकरण मल्होत्रा

Jaskaran Malhotra

विकेटकीपर बल्लेबाज जसकरण मल्होत्रा (Jaskaran Malhotra) का जन्म चंडीगढ़ में हुआ था और वह भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा थे। वह भारतीय क्रिकेट में कुछ खास नहीं कर सके और प्रोफेशनल क्रिकेट खेलने अमेरिका चले गये।उन्हें संयुक्त राज्य अमेरिका में शून्य से शुरुआत करनी पड़ी, लेकिन जल्द ही उनके क्रिकेट कौशल ने उन्हें यूएसए क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने में सक्षम बना दिया। यूएसए के लिए उनके अच्छे प्रदर्शन ने उन्हें सीपीएल कॉन्ट्रैक्ट भी दिलाया और वह इस साल सीपीएल में सेंट लूसिया स्टार्स के लिए खेलेंगे। वो एक ओवर में छह छक्के जड़ने वाले चौथे खिलाड़ी हैं.