Champions Trophy 2025: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लीग मैच खत्म होने के बाद आठ टीमों ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए जगह पक्की कर ली है. भारत और नीदरलैंड के बीच आखिरी लीग मैच के बाद कुल आठ टीमों का ऐलान हो गया है. आपको बता दें कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन करने जा रहा है। ऐसे में पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुकी थी। आईसीसी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमों का फैसला वर्ल्ड कप 2023 की पॉइंट्स टेबल के आधार पर किया जाएगा।
इन टीमों ने Champions Trophy 2025 के लिए किया क्वालीफाई
इस टूर्नामेंट में भारत, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, इंग्लैंड और बांग्लादेश क्वालिफाई कर चुके हैं। वहीं श्रीलंका और नीदरलैंड्स अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे हैं. वर्ल्ड कप 2023 श्रीलंका के लिए कुछ खास नहीं रहा और इसलिए वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए क्वालीफाई नहीं कर सका। नीदरलैंड के लिए यह वर्ल्ड कप अच्छा रहा। उन्होंने इस वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश को हराकर बड़ा उलटफेर किया. हालाकिं उन्हें भी चैंपियन ट्रॉफी 2025 का टिकट नहीं मिला।
World Cup 2023 के सेमीफइनल के लिए तैयार हैं टीमें
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की टॉप चार टीमें भारत, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच 15 नवंबर को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2023 जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें: अगर बारिश की वजह से दोनों सेमीफाइनल हुए रद्द, तो इन दो टीमों के बीच खेला जाएगा फाइनल