World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) अब खत्म होने वाला है. 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच फाइनल के बाद क्रिकेट को नया चैंपियन मिलेगा. यह पहली बार था जब विश्व कप का आयोजन भारतीय धरती पर पूर्ण तरिके से किया गया था। दूसरी टीम के कई खिलाड़ी ऐसे थे जो भारतीय मूल के हिंदू खिलाड़ी थे और उन्होंने यह टूर्नामेंट अपने मूल देश में खेला और बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। आज हम ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो भारतीय मूल के हिंदू खिलाड़ी हैं जो दूसरे देशों के लिए खेलते हैं और उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ी।
1. रचिन रविंद्र
रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में न्यूजीलैंड टीम के सबसे सफल खिलाड़ी रहे। रचिन भारतीय मूल के बेंगलुरु के रहने वाले हैं। उन्होंने इस वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. यह उनका पहला विश्व कप था. उन्होंने इस वर्ल्ड कप में 70 की बेहतरीन औसत से 565 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 2 अर्धशतक भी निकले. उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और 5 विकेट लिए. रचिन सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श मानते हैं. मैच के बाद वह अपनी दादी के घर भी गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.