Posted inक्रिकेट

ये 3 भारतीय खिलाड़ी खुद को समझते है BCCI से भी बड़ा, हर समय चलाते हैं अपनी मर्जी

These-Three-Players-Of-Team-India-Consider-Themselves-Bigger-Than-Bcci-Always-Do-Own-Thing-All-The-Time

2. विराट कोहली

Virat Kohli

इस लिस्ट में दूसरा नाम टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का है. विराट अपनी आक्रामकता के लिए जाने जाते हैं. अपनी कप्तानी में उन्होंने अपनी टीम में अपने मनमुताबिक खिलाड़ियों को खिलाया. आज भी उनके और सौरव गांगुली के बीच की तकरार को याद किया जाता है. उस समय गांगुली बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष थे. उस दौरान दोनों के बीच काफी तनाव की खबरें आईं, जिसके बाद विराट ने कप्तानी छोड़ दी.