These-Three-Players-Of-Team-India-That-Have-Crossed-The-Age-Of-40-Still-Not-Retiring-Cricket

2. शिखर धवन

Shikhar Dhawan

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम टीम इंडिया (Team India) के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का है. धवन लंबे समय से क्रिकेट से बाहर हैं. उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच पिछले साल दिसंबर में खेला था. इसके बाद से वह क्रिकेट से दूर हैं. धवन एक ओपनिंग बल्लेबाज हैं और टीम इंडिया के पास पहले से ही एक ओपनिंग जोड़ी मौजूद है. ऐसे में उनके लिए टीम में जगह बनाना काफी मुश्किल है. हालाकिं, वह अभी भी आईपीएल में पंजाब टीम के कप्तान हैं और टीम के लिए ओपनिंग करते हैं।